महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुईं बिहार की मंत्री श्रेयसी सिंह, उज्जैन में की सुख-समृद्धि की कामना

 उज्जैन | 19 दिसंबर 2025

ज्योतिर्लिंग नगरी उज्जैन में आज तड़के आध्यात्मिक वातावरण उस समय और भावपूर्ण हो गया, जब बिहार सरकार की खेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह प्रातःकालीन भस्म आरती में सम्मिलित हुईं। उन्होंने विधि-विधान से भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश व देश की सुख-समृद्धि की कामना की।



भस्म आरती के दौरान मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार और शंख-नाद से वातावरण भक्तिमय बना रहा। मंत्री श्रेयसी सिंह ने इस अलौकिक अनुभव को आत्मिक शांति प्रदान करने वाला बताया।

मंदिर समिति ने किया सम्मान













दर्शन के पश्चात श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक श्री आशीष फलवाडिया ने सुश्री श्रेयसी सिंह का पुष्पहार भेंट कर सम्मान एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर मंदिर प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

उज्जैन की आध्यात्मिक परंपरा से प्रभावित
















उज्जैन प्रवास के दौरान मंत्री ने महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं और प्राचीन परंपराओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग केवल आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का जीवंत प्रतीक है।



Mahakal Bhasma Aarti Ujjain, Shreyasi Singh Mahakal Darshan, Bihar Sports IT Minister Ujjain Visit, Shri Mahakaleshwar Temple News, Ujjain Today News, Bhasma Aarti Darshan News, Mahakal Temple Management Committee

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. तेज सिंह सेंधव राष्ट्रीय इतिहास संकलन बैठक में शामिल होने हरियाणा पहुंचे

हर पात्र हितग्राही तक समय पर पहुँचे राशन — मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बड़ी समीक्षा बैठक

दिव्यांग दिवस: संवेदना, सम्मान और समान अवसर का संकल्प