शाजापुर के काजाखेड़ा–बंबोरी में मानव सेवा की मिसाल बना निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
डॉ. दास एच. परिहार ने लगाया विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर, 1000 रुपये मूल्य की जांचें निःशुल्क
| Dr Das H Parihar Health Camp |
शाजापुर (मध्य प्रदेश)।
मानव सेवा और जीव कल्याण के लिए समर्पित राष्ट्र रत्न स्वयंसेवक डॉ. दास एच. परिहार के नेतृत्व में शाजापुर जिले की ग्राम पंचायत काजाखेड़ा–बंबोरी में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की करीब 1000 रुपये मूल्य की स्वास्थ्य जांच निःशुल्क की गई और किसी भी प्रकार का परामर्श शुल्क नहीं लिया गया।
ग्रामीणों को समय रहते स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को समय पर स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित करना था, ताकि वे गंभीर बीमारियों, गरीबी और कर्ज जैसी समस्याओं से बच सकें। आधुनिक मशीनों की मदद से शरीर की जांच कर ग्रामीणों को उनकी स्वास्थ्य स्थिति की सही जानकारी दी गई और उचित उपचार व दवाओं के बारे में समझाया गया।
आयुर्वेद और जीवनशैली सुधार पर दिया विशेष संदेश
डॉ. दास एच. परिहार ने शिविर के दौरान आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवनशैली में छोटे-छोटे सुधार, संतुलित आहार और प्राकृतिक चिकित्सा अपनाकर कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों को नियमित दिनचर्या और प्राकृतिक उपचार अपनाने की सलाह दी।
जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाएं
शिविर में जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं, वहीं अन्य मरीजों को उचित और रियायती दरों पर दवाएं उपलब्ध कराई गईं। इससे ग्रामीणों को आर्थिक राहत मिली और इलाज सुलभ हुआ।
“जीती-जागती मानवता की मिसाल” बने डॉ. परिहार
ग्रामीणों ने डॉ. परिहार को “जीती-जागती मानवता की मिसाल” बताते हुए कहा कि इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर गरीब और वंचित वर्ग के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। उन्होंने ऐसे आयोजनों को ग्रामीण जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
जनप्रतिनिधियों और पंचायत का सराहनीय सहयोग
इस पुनीत कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत कर्मचारियों, मंत्री एवं सचिवों ने भी निःस्वार्थ भाव से सहयोग किया। सभी के संयुक्त प्रयास से मानव कल्याण के इस अभियान को मजबूती
नियमित शिविर लगाने की मांग
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने डॉ. दास एच. परिहार का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के नियमित आयोजन की मांग की।
Comments
Post a Comment