आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. तेज सिंह सेंधव का किया सम्मान

 आष्टा।



आष्टा विधायक आदरणीय श्री गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा मध्य प्रदेश इतिहास संकलन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. तेज सिंह सेंधव का गरिमामय सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री इंजीनियर ने डॉ. सेंधव के सार्वजनिक जीवन, प्रशासनिक अनुभव और मध्य प्रदेश के इतिहास के संरक्षण एवं संकलन में उनके योगदान की सराहना की।

विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि डॉ. तेज सिंह सेंधव ने अपने लंबे राजनीतिक और सामाजिक जीवन में प्रदेश के विकास के साथ-साथ इतिहास, संस्कृति और परंपराओं को सहेजने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। मध्य प्रदेश इतिहास संकलन समिति के माध्यम से उनके प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए धरोहर साबित होंगे।

सम्मान समारोह के दौरान डॉ. तेज सिंह सेंधव ने विधायक श्री इंजीनियर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतिहास संरक्षण केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज को अपनी जड़ों से जोड़ने का माध्यम है। उन्होंने युवाओं से भी प्रदेश के गौरवशाली इतिहास को जानने और आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने भी डॉ. सेंधव के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

अंत में आष्टा विधायक आदरणीय श्री गोपाल सिंह इंजीनियर का हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. तेज सिंह सेंधव राष्ट्रीय इतिहास संकलन बैठक में शामिल होने हरियाणा पहुंचे

हर पात्र हितग्राही तक समय पर पहुँचे राशन — मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बड़ी समीक्षा बैठक

दिव्यांग दिवस: संवेदना, सम्मान और समान अवसर का संकल्प