ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान का शुभारंभ, उज्जैन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

उज्जैन | 13 जनवरी 2026

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता।


मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, जिला उज्जैन द्वारा आज मंगलवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय, कोठी रोड पर “ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान” का जिला स्तरीय शुभारंभ किया गया। यह अभियान प्रदेशभर में 12 जनवरी 2026 से 26 जनवरी 2026 तक संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ग्राम स्तर पर जनसहभागिता के माध्यम से सामाजिक जागरूकता और विकास को गति देना है।

जनप्रतिनिधि व अधिकारी रहे उपस्थित

कार्यक्रम में उज्जैन नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, जन अभियान परिषद की शासी निकाय सदस्य उज्जैन संभाग श्रीमती अजीता परमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कुमठ, संयुक्त संचालक योजना, आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग श्री पी.एस. मालवीय, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण श्री सतीश सोलंकी, जिला समन्वयक श्री जय दीक्षित सहित जिले के सभी विकासखंड समन्वयक, नवांकुर संस्थाएं, परामर्शदाता एवं प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

प्रस्फुटन समितियों का सम्मान

उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रस्फुटन समितियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करते सीईओ जिला पंचायत।


कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रत्येक विकासखंड में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रस्फुटन समितियों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रेयांश कुमठ द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में विकासखंड घटिया अंतर्गत ग्राम उज्जैनिया की प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष श्री सुमेर सिंह पंवार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

संचालन व आभार प्रदर्शन


कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता सुश्री रचना शर्मा द्वारा किया गया। अतिथियों का परिचय विकासखंड समन्वयक श्री मोहन सिंह परिहार ने दिया, जबकि आभार प्रदर्शन विकासखंड समन्वयक उज्जैन श्री अरुण व्यास द्वारा व्यक्त किया गया।

अभियान से ग्राम स्तर पर होगा विकास

अधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने, सामाजिक समरसता बढ़ाने और ग्राम स्तर पर आत्मनिर्भरता विकसित करने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।


Comments

Popular posts from this blog

डॉ. तेज सिंह सेंधव राष्ट्रीय इतिहास संकलन बैठक में शामिल होने हरियाणा पहुंचे

हर पात्र हितग्राही तक समय पर पहुँचे राशन — मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बड़ी समीक्षा बैठक

मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद : जिला-वार प्रभार सूची