कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने जनसुनवाई में सुनी आमजन की समस्याएं

समय समाप्त होने के बाद भी बाहर आकर लोगों से किया संवाद, त्वरित कार्रवाई के निर्देश

उज्जैन | मंगलवार, 13 जनवरी 2026



उज्जैन कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिलेभर से आए नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। खास बात यह रही कि जनसुनवाई का निर्धारित समय समाप्त होने के बाद भी कलेक्टर श्री सिंह कक्ष से बाहर आकर गलियारे में खड़े लोगों से मिले और उनकी परेशानियों को समझा।

कई बार दूर-दराज से आए नागरिक समय पर आवेदन नहीं दे पाते, इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए सबकी बात सुनने का प्रयास किया और संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में समाधान के निर्देश दिए।


किराएदार द्वारा मकान पर अवैध कब्जे का मामला

नागझिरी निवासी इंद्रा बाई पति प्रकाशचंद ने बताया कि उनका मकान महाकाल धाम कॉलोनी में है, जिसे उन्होंने विधिवत करार के साथ किराए पर दिया था। कुछ दिन पहले किराएदार ने मकान पर ताला लगाकर कब्जा कर लिया।
➡️ कलेक्टर ने एसडीएम कोठी महल को तत्काल कार्रवाई कर कब्जा हटाने के निर्देश दिए।



नामांतरण लंबित रहने की शिकायत

जयसिंहपुरा निवासी राजेंद्र ने बताया कि उन्होंने अपने पुत्र के नाम से भू-खंड खरीदा था, लेकिन पुत्र की असमय मृत्यु हो गई। नामांतरण के लिए आवेदन देने के बावजूद लंबे समय से मामला लंबित है।
➡️ एसडीएम उज्जैन ग्रामीण को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए।


ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र नहीं बनने का मामला

महिदपुर तहसील के ग्राम जगोटी निवासी हाकम सिंह ने ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र समय पर नहीं बनने की शिकायत की।
➡️ तहसीलदार महिदपुर को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश।


पेंशन रिवीजन का प्रकरण

नानाखेड़ा निवासी टीना चौहान, जो स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हो चुकी हैं, ने पेंशन रिवीजन की मांग रखी।
➡️ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश।



शैक्षणिक दस्तावेज लौटाने का मामला

शास्त्री नगर निवासी राहुल ने बताया कि पूर्व संस्था द्वारा उनके मूल शैक्षणिक एवं पहचान संबंधी दस्तावेज वापस नहीं किए जा रहे हैं।
➡️ पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।


गरीब हितग्राही को पट्टा दिलाने का प्रकरण

घट्टिया तहसील के ग्राम खिलचीपुर भर्तृहरी नगर निवासी हरिराम ने शिकायत की कि उनके नाम से आवंटित पट्टा किसी अन्य को दे दिया गया है। वे बीपीएल श्रेणी में आते हैं और उनके पास रहने का आवास नहीं है।
➡️ सीईओ जनपद पंचायत घट्टिया को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश।


अन्य अधिकारियों ने भी सुनी जनसमस्याएं

जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांस कूमट, एडीएम श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर श्री शाश्वत शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने भी विभिन्न मामलों में नागरिकों की समस्याएं सुनीं।



मानवीय प्रशासन की मिसाल

जनसुनवाई के बाद भी आमजन से सीधे संवाद कर समस्याएं सुनना संवेदनशील और जनहितैषी प्रशासन का उदाहरण है। कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह की इस पहल से आम लोगों में विश्वास बढ़ा है कि उनकी आवाज प्रशासन तक पहुंच रही है।

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. तेज सिंह सेंधव राष्ट्रीय इतिहास संकलन बैठक में शामिल होने हरियाणा पहुंचे

हर पात्र हितग्राही तक समय पर पहुँचे राशन — मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बड़ी समीक्षा बैठक

मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद : जिला-वार प्रभार सूची