सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर प्रशासन सक्रिय, कलेक्टर व मेला अधिकारी ने प्रमुख मंदिरों का किया निरीक्षण
उज्जैन | बुधवार, 7 जनवरी 2026
सिंहस्थ 2028 की व्यापक तैयारियों को लेकर उज्जैन प्रशासन ने अभी से सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में बुधवार को सिंहस्थ मेला अधिकारी सह संभागायुक्त श्री आशीष सिंह एवं कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने जिले के प्रमुख मंदिरों का निरीक्षण किया। इस दौरान सिंहस्थ के दृष्टिगत मंदिरों के पुनरुद्धार, सौंदर्यीकरण और श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
निरीक्षण का उद्देश्य सिंहस्थ 2028 के दौरान देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित दर्शन व्यवस्था उपलब्ध कराना है।
चिंतामण गणेश मंदिर से हुई निरीक्षण की शुरुआत
निरीक्षण की शुरुआत श्री चिंतामण गणेश मंदिर से की गई। यहाँ अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग व्यवस्था, सुचारु दर्शन प्रणाली तथा धर्मशाला निर्माण के लिए उपयुक्त स्थलों का चिन्हांकन कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि सिंहस्थ के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए यहाँ समुचित व्यवस्थाएँ समय रहते सुनिश्चित की जाएँ।
शनि मंदिर पर विशेष व्यवस्थाओं के निर्देश
शनि मंदिर के निरीक्षण के दौरान मेला अधिकारी श्री आशीष सिंह एवं कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि मंदिर के सामने खुला क्षेत्र रखा जाए, ताकि दूर से ही श्रद्धालुओं को मंदिर का शिखर दिखाई दे।
इसके साथ ही एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक को मंदिर के साइड में बनाने, श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त होल्डिंग एरिया विकसित करने तथा पहुँच मार्ग की चौड़ाई 10 मीटर से अधिक रखने के निर्देश दिए गए।
श्रद्धालुओं को धूप से राहत देने के लिए पर्याप्त छांव की व्यवस्था और बड़ी संख्या में वाहन पार्किंग की सुविधा को भी कार्ययोजना में शामिल करने पर जोर दिया गया।
भूखी माता मंदिर में यज्ञशाला व भंडारे की व्यवस्था
भूखी माता मंदिर के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यज्ञशाला, भंडारे एवं बलि के लिए सुव्यवस्थित स्थान विकसित करने, पर्याप्त पार्किंग और शौचालय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही भूखी माता मंदिर के पहुँच मार्ग को थोड़ा आगे से विकसित करने को भी प्रस्तावित कार्ययोजना में शामिल करने के निर्देश दिए गए, ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
हरसिद्धि माता मंदिर का भी किया निरीक्षण
इसके पश्चात अधिकारियों ने श्री हरसिद्धि माता मंदिर का निरीक्षण कर वहाँ भी सिंहस्थ के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र को सुव्यवस्थित करने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
स्मार्ट सिटी सीईओ सहित अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ श्री संदीप शिवा सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी प्रस्तावित कार्यों की विस्तृत योजना बनाकर समय-सीमा में क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि सिंहस्थ 2028 को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और श्रद्धालु-अनुकूल बनाने के लिए अभी से ठोस और दूरदर्शी कदम उठाए जा रहे हैं।

Comments
Post a Comment