सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अपील—“शहीद परिवारों के लिए आगे आएं”
मुख्यमंत्री ने सैनिक कल्याण के लिए क्यूआर कोड से 11,000 रुपये की सहायता राशि दी
भोपाल, रविवार 07 दिसंबर 2025 |
सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह दिन उन वीर सैनिकों को नमन करने का अवसर है, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।
मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे शहीद सैनिकों के परिवारों, तथा शारीरिक रूप से अक्षम सैनिकों के कल्याण के लिए आगे आएं और अपनी क्षमता अनुसार सहायता करें।
क्यूआर कोड से 11 हजार रुपये की भेंट
डॉ. मोहन यादव ने सैनिकों के कल्याण के लिए QR Code के माध्यम से 11,000 रुपये का योगदान दिया। उन्होंने कहा कि तकनीक के बढ़ते उपयोग के साथ अब सैनिक कल्याण कोष में दान देना बेहद सरल हो गया है, इसलिए हर नागरिक को इस पवित्र कार्य में भागीदार बनना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा—
“देश की सीमाओं पर डटे सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति हमारा दायित्व केवल शब्दों तक सीमित नहीं रहना चाहिए। उनके त्याग को सम्मान देने का सबसे बड़ा तरीका है—उनके लिए सार्थक योगदान।”
मुख्यमंत्री निवास में हुआ सम्मान कार्यक्रम
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर आयोजित समारोह में ब्रिगेडियर अरुण नायर (से.नि), सेना मेडल ने मुख्यमंत्री निवास पहुँचकर डॉ. यादव को झंडा लगाया और स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) भेंट किया।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी—
• श्री आर.एन. सिंह तोमर
• श्री गिरीश चंद्र यादव
• श्री शैलेश कुमार चौकसे
• श्री संजय भील
• श्री जसवीर सिंह
उपस्थित रहे।
सैनिकों हेतु कल्याणकारी संदेश
सशस्त्र सेना झंडा दिवस को सेना, नौसेना और वायुसेना के पराक्रमी जवानों के प्रति सम्मान के रूप में मनाया जाता है। मुख्यमंत्री के संदेश ने प्रदेश के नागरिकों को एकजुट होकर यह संदेश दिया कि—
• सैनिकों का त्याग राष्ट्र का गर्व है
• शहीद परिवारों का सम्मान हमारी जिम्मेदारी
• और देश की सुरक्षा में लगे जवानों का हर योगदान अमूल्य है
सशस्त्र सेना झंडा दिवस, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सैनिक कल्याण, QR Code Donation, शहीद परिवार, वीर सैनिक, MP News, Bhopal News Today, Armed Forces Flag Day, Madhya Pradesh Government, Online Donation for Soldiers.

Comments
Post a Comment