पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्य अंतिम चरण में, कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने लिया प्रगति का जायजा

 मंदसौर : मंगलवार, 9 दिसम्बर 2025 मंदसौर जिले में विकसित हो रहे पशुपतिनाथ लोक के निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में पहुँच चुके हैं। कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने मंगलवार को मध्य प्रदेश टूरिज्म के अधिकारियों और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि पूरे परिसर के प्रत्येक हिस्से को आकर्षक, सुव्यवस्थित और सुरक्षित रूप से तैयार किया जाए ताकि आगामी दिनों में परियोजना को पूर्ण रूप से जनता को समर्पित किया जा सके।



निर्माण कार्य तेज़ रफ़्तार से पूर्णता की ओर

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बताया कि अधिकांश कार्य पूरे हो चुके हैं।

  • शेष निकासी, वॉशिंग, लाइटिंग और फाइनल चेकिंग जैसे कार्य तेजी से प्रगति पर हैं।

  • उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि फर्श निर्माण पानी के प्राकृतिक फ्लो को ध्यान में रखकर किया जाए।

  • पिलर निर्माण, रंगों की एकरूपता, पत्थरों की फिनिशिंग और स्ट्रक्चर की मजबूती पर विशेष ध्यान देने को कहा।

सुरक्षा एवं सौंदर्य पर विशेष फोकस

कलेक्टर गर्ग ने कहा कि पशुपतिनाथ लोक का हर इंच आकर्षक और सौंदर्यपूर्ण दिखना चाहिए।
उन्होंने निर्देश दिए—

  • परिसर से तुरंत अनुपयोगी सामान हटाया जाए।

  • केमिकल ड्राय और विद्युत संबंधित शेष कार्य शीघ्र पूरा किए जाएँ।

  • जहाँ भी अंधेरा है, वहाँ अनिवार्य रूप से हाई मास्ट लाइट लगाई जाए।

महत्वपूर्ण संरचनाओं का भी किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने इन कार्यों की भी समीक्षा की—

  • रुद्राक्ष स्ट्रक्चर

  • थिएटर क्षेत्र

  • ऐतिहासिक दीवार

  • ड्रेनेज और पाइपलाइन व्यवस्था

  • प्लांटेशन व लैंडस्केपिंग कार्य

इस अवसर पर एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि हवा और पानी के प्रभाव से संरचनाओं पर कोई विपरीत असर न पड़े, इसके लिए निर्माण की गुणवत्ता पर पूर्ण ध्यान दिया जाए।


पशुपतिनाथ लोक निर्माण, मंदसौर पर्यटन, कलेक्टर अदिती गर्ग, मध्यप्रदेश टूरिज्म, मंदसौर विकास कार्य, पशुपतिनाथ मंदिर लोक, हाई मास्ट लाइट मंदसौर, लोक निर्माण निरीक्षण मंदसौर

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. तेज सिंह सेंधव राष्ट्रीय इतिहास संकलन बैठक में शामिल होने हरियाणा पहुंचे

हर पात्र हितग्राही तक समय पर पहुँचे राशन — मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बड़ी समीक्षा बैठक

दिव्यांग दिवस: संवेदना, सम्मान और समान अवसर का संकल्प