देवासगेट बस स्टैंड पर दो बच्चों को मां ने छोड़ा
ठिठुरते बच्चों को देखकर यात्रियों ने दी डायल-112 को सूचना, पुलिस ने संभाला जिम्मा
उज्जैन | सोमवार 01\12\2025
![]() |
| देवासगेट पुलिस की त्वरित कार्रवाई |
उज्जैन की सुबह की कड़ाके की ठंड में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। देवासगेट बस स्टैंड पर सोमवार सुबह एक मां अपने ही दो छोटे बच्चों को अकेला छोड़कर चली गई। ठिठुरती सर्द हवाओं में कांप रहे इन मासूमों को देखने के बाद यात्रियों ने तुरंत डायल-112 पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को थाने लाकर सुरक्षित स्थान पर रखा और चाइल्ड लाइन को सूचना भेजी।
मां शराब की आदी, बच्चों को छोड़कर गायब
देवासगेट टीआई अनिला पाराशर ने बताया कि सुबह करीब 7:45 बजे सूचना मिली कि एक महिला अपने दो छोटे बच्चों—
-
कान्हा (साढ़े तीन साल)
-
काली (2 वर्ष)
को बस स्टैंड पर छोड़कर चली गई है। सूचना मिलते ही डायल-112 के चालक विकास भाटी और आरक्षक तरुण दंडोतिया मौके पर पहुंचे और आसपास मौजूद लोगों से जानकारी एकत्रित की।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों की मां लंबे समय से शराब की आदी है और आए दिन बच्चों को छोड़कर गायब हो जाती है। ठंड से कांप रहे दोनों मासूमों को पुलिस अपने साथ थाने लेकर आई, जहाँ उनके कपड़े बदलवाए गए और उन्हें गर्म कपड़े व सुरक्षा उपलब्ध कराई गई।
CCTV खंगाले जा रहे, मां की तलाश जारी
टीआई पाराशर ने बताया कि महिला संभवतः बस स्टैंड क्षेत्र में ही रहती है। उसकी तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि उसके सही लोकेशन का पता लगाया जा सके। दोनों मासूमों की आगे की देखभाल का निर्णय चाइल्ड लाइन द्वारा किया जाएगा।

Comments
Post a Comment