अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी: ‘शून्य से शतक’ कार्यक्रम में राष्ट्र निर्माण को किया गया नमन

 भोपाल/इंदौर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती के अवसर पर इंदौर में ‘शून्य से शतक’ कार्यक्रम का गरिमामय आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक समारोह में उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन, राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्व. अटल जी के राष्ट्र निर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदान को याद किया।




अटल जी केवल व्यक्ति नहीं, एक विचार थे : उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचार और मिशन थे। उनके आदर्श, सुशासन की सोच और राष्ट्र के प्रति समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना, दिल्ली मेट्रो, नए राज्यों का गठन और पोखरण परमाणु परीक्षण जैसे निर्णयों ने आधुनिक भारत की मजबूत नींव रखी।

अटल जी का जीवन एक प्रेरणादायक ग्रंथ : राज्यपाल

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि स्व. अटल जी का जीवन एक ऐसे ग्रंथ की तरह है, जिसका हर पन्ना नैतिकता, उत्कृष्टता और राष्ट्रधर्म की सीख देता है। वे केवल राजनेता नहीं थे, बल्कि कवि, चिंतक, संवेदनशील और दूरदर्शी नेता थे। उन्होंने गठबंधन राजनीति में भी संवाद, समन्वय और लोकतांत्रिक मूल्यों की मिसाल पेश की।

युगपुरुष थे अटल जी : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के युगपुरुष थे। उन्होंने देश को परमाणु शक्ति संपन्न बनाकर भारत के स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी। संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में संबोधन देकर उन्होंने राष्ट्रभाषा को वैश्विक मंच पर गौरव दिलाया। उन्होंने कहा कि अटल जी मूल्यों से कभी समझौता नहीं करते थे, चाहे सत्ता रहे या न रहे।


चार विद्वानों को मिला ‘अटल अलंकरण’ सम्मान

इस अवसर पर उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने चार प्रतिष्ठित विभूतियों को ‘अटल अलंकरण’ से सम्मानित किया। इनमें प्रसिद्ध कवि श्री सत्यनारायण सत्तन, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सत्यनारायण जटिया, भारतीय क्रिकेट टीम चयन समिति के पूर्व चयनकर्ता श्री संजय जगदाले और श्री पारंग शुक्ला (सागर) शामिल हैं।

अटल विचारों को समर्पित रहा समारोह

समारोह में स्व. अटल जी के जीवन पर आधारित भावपूर्ण लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। साथ ही ‘सदा अटल महाग्रंथ’ के तृतीय संस्करण के कवर पेज और कैलेंडर का विमोचन भी किया गया। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा भेजे गए शुभकामना संदेश का वाचन भी किया गया।

कार्यक्रम में नगरीय विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और अटल फाउंडेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह आयोजन स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों, नेतृत्व और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में याद किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. तेज सिंह सेंधव राष्ट्रीय इतिहास संकलन बैठक में शामिल होने हरियाणा पहुंचे

हर पात्र हितग्राही तक समय पर पहुँचे राशन — मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बड़ी समीक्षा बैठक

दिव्यांग दिवस: संवेदना, सम्मान और समान अवसर का संकल्प