शिवसेना ने संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े को तुलसी पौधा भेंट कर महर्षि दधीचि पार्क के पुनः निर्माण की मांग उठाई

शिवसेना ने संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े को तुलसी पौधा भेंट कर महर्षि दधीचि पार्क के पुनः निर्माण की मांग उठाई

खंडवा।
इंदौर संभाग के संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने बुधवार को जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत कार्यालय खंडवा का निरीक्षण किया। इस दौरान शिवसेना जिला प्रमुख गणेश भावसार ने उनसे भेंट कर शहर की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए उन्हें तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया।



शिवसेना जिला प्रमुख गणेश भावसार ने संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए सिनेमा चौक स्थित महर्षि दधीचि पार्क का पुनः निर्माण कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि बाउंड्रीवाल के अभाव में यह पार्क अवैध पार्किंग स्थल में तब्दील हो गया है, जिससे श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

गणेश भावसार ने आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा सनातन परंपराओं और संतों का अपमान किया जा रहा है, क्योंकि वर्षों पुराने बगीचे को तोड़कर पार्किंग बना दी गई। इसके चलते मंदिर परिसर में आवारा पशुओं और सूअरों का जमावड़ा लगा रहता है। वर्षा ऋतु में पानी, कीचड़ और गंदगी के बीच से गुजरकर श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन करने को मजबूर होना पड़ता है, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार निगम आयुक्त और महापौर को बाउंड्रीवाल निर्माण एवं बगीचे के पुनर्विकास के लिए आवेदन दिए जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। शिवसेना ने मांग की कि पार्क की बाउंड्रीवाल बनाकर पुनः हरित क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाए, ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

शिवसेना ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन को श्रद्धालुओं के साथ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर शिवसेना जिला सचिव करण लखौरे, अधिवक्ता रजत सोहनी, विष्णु अग्रवाल, नरसिम्हा सुगत, हरसूद विधानसभा प्रमुख सत्यम सोनी, राजेश तिवारी, चंपालाल सेन, निहाल घेरले, पिंटू जत्थाप, प्रतापराज उईके सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित रहे।



  • खंडवा समाचार

  • शिवसेना खंडवा

  • महर्षि दधीचि पार्क

  • संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े

  • पर्यावरण संरक्षण

  • अवैध पार्किंग

  • नगर निगम खंडवा

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. तेज सिंह सेंधव राष्ट्रीय इतिहास संकलन बैठक में शामिल होने हरियाणा पहुंचे

हर पात्र हितग्राही तक समय पर पहुँचे राशन — मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बड़ी समीक्षा बैठक

दिव्यांग दिवस: संवेदना, सम्मान और समान अवसर का संकल्प