उज्जैन आने वाले श्रद्धालु सिर्फ मेहमान नहीं, महाकाल के अतिथि हैं : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव | सिंहस्थ-2028 होगा भव्य और ऐतिहासिक

श्रद्धालु नहीं, महाकाल के स्वयं आमंत्रित अतिथि हैं

कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य, विधायक, महापौर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित


उज्जैन।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आने वाले श्रद्धालु केवल मेहमान नहीं, बल्कि स्वयं महाकाल द्वारा आमंत्रित अतिथि हैं। ऐसे में उनके स्वागत, सत्कार और व्यवस्थाओं में केवल सुविधा ही नहीं, संवेदना और आत्मीयता भी होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने बताया कि बीते तीन-चार दिनों में ही 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं। यह उज्जैन की आध्यात्मिक शक्ति और वैश्विक पहचान का प्रमाण है। उज्जैन केवल भारत ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण विश्व की आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बन चुका है।


सिंहस्थ-2028 : सरकार, प्रशासन और समाज की साझा जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सिंहस्थ-2028 को भव्य, दिव्य, अनुशासित और ऐतिहासिक बनाने के लिए सरकार, प्रशासन और समाज तीनों मिलकर कार्य करेंगे।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि सिंहस्थ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

सरकार ने सिंहस्थ के लिए 2675 करोड़ रुपए की लागत से 33 प्रमुख कार्यों को स्वीकृति दे दी है, जिन पर तेजी से काम जारी है।


129 करोड़ रुपए के 12 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

सोमवार को नानाखेड़ा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उज्जैन में करीब 129 करोड़ रुपए के 12 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

इनमें प्रमुख रूप से—

  • 102 करोड़ रुपए से सड़कों का चौड़ीकरण

  • 9.50 करोड़ रुपए से कपिला गौशाला का विकास

  • पंवासा क्षेत्र में ईडब्ल्यूएस कॉलोनी

  • कानीपुरा में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

  • नवीन जनपद पंचायत भवन का निर्माण

साथ ही मुख्यमंत्री ने पुराने हॉकी स्टेडियम में आधुनिक एस्ट्रोटर्फ लगाने की घोषणा की, जिससे अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच संभव हो सकेंगे।


युवाओं के लिए तीन बड़ी सौगातें

मुख्यमंत्री ने उज्जैन के युवाओं को केंद्र में रखकर तीन महत्वपूर्ण पहलों का शुभारंभ किया—

  1. प्रोजेक्ट स्वाध्याय (Coding for All)

  2. UtkarshUjjain.com पोर्टल

  3. कौशल सेतु – इंडस्ट्री लीड स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पहलें युवाओं को केवल डिग्रीधारी नहीं, बल्कि जॉब-रेडी, स्टार्टअप-रेडी और फ्यूचर-रेडी बनाएंगी।


उज्जैन को मिल रही आधुनिक कनेक्टिविटी

मुख्यमंत्री ने उज्जैन के भविष्य को लेकर कई अहम घोषणाएं कीं—

  • चिंतामण गणेश स्टेशन को मुख्य रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा

  • मोहनपुरा में नया रेलवे स्टेशन

  • उज्जैन के समीप बड़ा एयरपोर्ट निर्माणाधीन

  • इंदौर–उज्जैन के बीच वंदे भारत मेट्रो की सौगात

  • चारों दिशाओं में फोरलेन सड़कें और 12–13 नए पुल


शनि लोक बनेगा नई पहचान

मुख्यमंत्री ने बताया कि उज्जैन में 140 करोड़ रुपए की लागत से शनि लोक का निर्माण किया जाएगा। इससे धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाइयां मिलेंगी और उज्जैन की पहचान और सशक्त होगी।


महाकाल लोक से वैश्विक पहचान

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बना महाकाल लोक आज देश-दुनिया में उज्जैन की पहचान बन चुका है।
उन्होंने गर्व के साथ कहा कि 1980 के बाद पहली बार सिंहस्थ में क्षिप्रा के शुद्ध जल से स्नान होगा।


जनप्रतिनिधियों की सहभागिता

कार्यक्रम में लोकसभा सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में उज्जैन की दशा और दिशा दोनों बदल रही हैं
कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य, विधायक, महापौर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. तेज सिंह सेंधव राष्ट्रीय इतिहास संकलन बैठक में शामिल होने हरियाणा पहुंचे

हर पात्र हितग्राही तक समय पर पहुँचे राशन — मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बड़ी समीक्षा बैठक

दिव्यांग दिवस: संवेदना, सम्मान और समान अवसर का संकल्प