पन्ना नेशनल पार्क में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 10 नई कैंटर बसों को हरी झंडी दिखायी

 अब एक साथ 19 पर्यटक कर सकेंगे रोमांचक जंगल सफारी – सुविधाएँ और बढ़ीं**



भोपाल : सोमवार, 8 दिसम्बर 2025

मध्यप्रदेश के पर्यटन विकास को बढ़ावा देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार सुबह पन्ना नेशनल पार्क के मडला गेट से 10 नई वीविंग कैंटर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन नई बसों के शुरू होने से अब पर्यटक पहले से अधिक सुरक्षित, आरामदायक और रोमांचक तरीके से जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे।


19 सीटों वाली नई कैंटर बसें — सफारी अनुभव अब और बेहतरीन

मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम (MP Tourism) की पहल पर शुरू की गई ये 10 नई कैंटर बसें कई मायनों में खास हैं।
इनकी प्रमुख विशेषताएँ—

  • एक साथ 19 पर्यटकों की बैठने की क्षमता

  • ✔ अन्य सफारी वाहनों की तुलना में अधिक ऊँची और लंबी

  • ✔ बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अधिक सुरक्षित विकल्प

  • ✔ ऊँचाई अधिक होने से वन्यजीवों को देखने का बेहतर दृश्य

  • ✔ आरामदायक सीटिंग और स्मूद सफर

नई बसें जंगल के प्राकृतिक सौंदर्य, वन्यजीवों की गतिविधियों और रोमांच को बेहद करीब से देखने का अवसर देंगी। इससे पर्यटकों को हर बार यादगार सफारी अनुभव मिलेगा।


⭐ ऑनलाइन बुकिंग फुल? अब भी मिलेगी सफारी

पर्यटकों के लिए बड़ी राहत

अक्सर ऑनलाइन स्लॉट जल्दी भर जाने से कई पर्यटक पार्क पहुँचकर भी सफारी का आनंद नहीं ले पाते थे। लेकिन अब—

ऑनलाइन बुकिंग न होने पर भी पार्क राउंड की सुविधा उपलब्ध

इन नई कैंटर बसों की वजह से अब पर्यटक ऑन-द-स्पॉट सफारी बुक कर सकेंगे और सफारी से वंचित नहीं रहेंगे।


⭐ नेशनल पार्क के एंट्री गेट से ही सफारी बुकिंग

नई व्यवस्था के अनुसार—

  • सफारी बुकिंग अब सीधे नेशनल पार्क के मुख्य प्रवेश द्वार पर उपलब्ध

  • ऑनलाइन बुकिंग पर निर्भरता कम

  • प्रति व्यक्ति/प्रति राउंड शुल्क ₹1150 से ₹1450 के बीच

यह व्यवस्था खासतौर पर उन पर्यटकों के लिए लाभदायक है जो अचानक सफारी का फैसला करते हैं या जिनकी ऑनलाइन बुकिंग संभव नहीं हो पाती।


⭐ किन नेशनल पार्कों में चलेंगी ये नई बसें?

नई लॉन्च की गई ये कैंटर बसें मध्यप्रदेश के प्रमुख नेशनल पार्कों और पर्यटन स्थलों में संचालित होंगी—

  • पन्ना नेशनल पार्क

  • कान्हा नेशनल पार्क

  • बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व

  • पेंच नेशनल पार्क

  • परसिली (सीधी)

  • और अन्य प्रमुख पर्यटन स्थल

इन बसों के जरिए राज्य में वन्यजीव पर्यटन (Wildlife Tourism) को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।


  • Panna National Park Safari

  • MP Tourism New Canter Bus

  • Jungle Safari Booking Gate

  • Madhya Pradesh Wildlife Tourism

  • Panna Tiger Reserve News

  • Jungle Safari Online Booking MP

  • Madhya Pradesh Tourist Bus Launch

  • 19-Seater Canter Bus Safari

  • CM Mohan Yadav Tourism News

  • Safari Booking at Gate MP

  • MP Wildlife Safari Facilities

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. तेज सिंह सेंधव राष्ट्रीय इतिहास संकलन बैठक में शामिल होने हरियाणा पहुंचे

हर पात्र हितग्राही तक समय पर पहुँचे राशन — मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बड़ी समीक्षा बैठक

दिव्यांग दिवस: संवेदना, सम्मान और समान अवसर का संकल्प