मध्यप्रदेश खाद्यान्न वितरण, फ्री राशन योजना, PDS सिस्टम MP, ई-केवाईसी अपडेट, मुख्यमंत्री मोहन यादव समीक्षा, उज्जवला योजना लाभ, लाडली बहना योजना, MP Food Department News, खाद्यान्न सुरक्षा नीति, Singhsth 2028 व्यवस्था, MSP Bonus Farmers MP भोपाल : सोमवार, 8 दिसम्बर 2025 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो स्थित कन्वेंशन सेंटर में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि हर पात्र हितग्राही तक खाद्यान्न योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शी तरीके से पहुँचे। उन्होंने कहा कि गरीब, श्रमिक, किसान और महिलाएँ सरकार की प्राथमिकता में हैं और किसी भी पात्र व्यक्ति को राशन से वंचित नहीं किया जाएगा। ✔ ई-केवाईसी और राइट फुल टारगेटिंग से बढ़ी पारदर्शिता मुख्यमंत्री ने विभाग द्वारा किए गए ई-केवाईसी और राइट फुल टारगेटिंग के उत्कृष्ट कार्य की सराहना की। 536.23 लाख हितग्राहियों में से 497.08 लाख का ई-केवाईसी पूरा हो चुका है। सत्यापन के बाद 34 लाख से अधिक अपात्र हितग्राही हटाए गए , जिससे हर महीने लगभग 32.43 करोड़ रुपये की बचत...
Comments
Post a Comment